(भोपाल) वर्ष 1998 में कांग्रेस विधायक के निधन के कारण शहडोल जिले की सोहगापुर विस क्षेत्र में हुआ था उपचुनाव

  • 03-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। दरअसल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले ने देश की राजनीति में एक जररदस्त प्रयोग किया जो इतिहास के पन्नों में हमेशा दर्ज रहेगा। इसे प्रयोग कहें या सीख, समझाइश कुछ भी लेकिन शहडोल ने देश के सामने रखी सच्चाई में राजनीतिज्ञों के प्रति वितृष्णा, नाराजगी और वादाखिलाफी का दर्द दिखाया वो शबनम मौसी को विधायक बनाने के रूप में उभरा। भारतीय इतिहास में पहली बार किन्नर विधायक शहडोल के सोहागपुर विधानसभा सीट से शबनम मौसी बनीं। मजेदार तथ्य यह है कि 1994 में ही ट्रांसजेंडरों को मताधिकार का प्रयोग मिला और 1998 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोहगापुर से जीते दिग्गज कांग्रेस नेता व गुजरात के पूर्व राज्यपाल कृष्णपाल सिंह का सन 2000 में आकस्मिक निधन हो गया। निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में तब अनूपपुर की रहने वाली शबनम मौसी ने पहली बार भाग्य आजमाया और जबरदस्त मतों से विजयी होकर पूरे देश की राजनीति में सनसनी फैला दी। इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment