(भोपाल) वसूली में भ्रष्टाचार का आरोप उपायुक्त ने दिए जांच के निर्देश

  • 26-Jul-24 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)। कोलार इलाके में नगर निगम के अधिकारी राजस्व वसूली में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। एरिया के हिसाब से कर वूसली करने की बजाय कागजों पर एरिया कम दिखाया जा रहा है और निगम को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ये आरोप कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल राठौर ने लगाया है आद्यैर नगर निगम कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कोलार की जोन 19 के वार्ड 84 में बिल्डर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कर वसूली में गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन मामलों में बिल्डर्स एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान को शासन द्वारा तय उचित दरों से टैक्स नहीं लेकर इनको लाभ पहुंचाकर कम टैक्स वसूल कर लिया गया। जिससे राजस्व की हानि नगर निगम भोपाल को की गई है। वार्ड 84 के वार्ड प्रभारी द्वारा 2023-24 में अमीर ग्रीन जिसकी अर्इाडी नं. 1000026539 है जिसमें सिर्फ 6650 वर्ग मीटर का कर लिया गया है जबकि नियमानुसार 26735 वर्ग मीटर होना था और ऐसे ही दूसरे माम ले में अमीर मैजेस्टिक जिसकी आईडी नं. 1000027509 है जिनसे 15156 वर्ग मीटर का टैक्स लिया है, जबकि इनसे 38819 वर्ग मीटर का टैक्स मिलना चाहिए आजतक रिवाइज नहीं किया गया है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी ने इस मामले में उपायुक्त निधि सिंह से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment