(भोपाल) विधानसभा में एक-दूसरे को चुनौती दे रहे सगे रिश्तेदा
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
र भोपाल,30 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के सियासी रण में कई दिलचस्प वाक्ये सामने आ रहे हैं। यहां कई सीटों पर सगे रिश्तेदार और कुछ पर तो एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर भिड़ते दिख रहे हैं। हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा सीट पर चाचा और भतीजा चुनावी मैदान में एक दूसरे को चुनौत्ी देते दिख रहे हैं। हरदा जिले की टिमरनी सीट पर इस बार भी चाचा संजय शाह मकराई और भतीजा अभिजीत शाह आमने सामने होंगै। पिछली बार हुए चुनाव में चाचा संजय शाह मकराई ने भाजपा के टिकट पर अपने भतीजे कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत शाह को पराजित किया था। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...