(भोपाल) विधायक का टिकट कटा तो पत्नी ने निर्दलीय भरा फॉर्म

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। टिकटों का ऐलान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावत भी देखने को मिल रही है। इस दौरान भाजपा के रीवा जिले की मनगवां सीट से भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक का टिकट काटकर दूसरा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब यहां से वर्तमान विधायक पंचुलाल ने बगावती तेवर अपना लिया है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के बाद अब नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। पार्टी के टिकट घोषित होने के बाद जहां प्रत्याशी अपना नामांकन भर रहे हैं। इस दौरान कई ऐसे नेता भी हैं जो टिकट ना मिलने की वजह से नाराज भी हैं। कुछ ने बगावती तेवर अपना लिया है। रीवा जिले के मनगवां सीट से भाजपा विधायक पंचुलाल का टिकट कटने के बाद उन्होंने पत्नी का पर्चा दाखिल करवाकर गुस्सा जाहिर किया है। पंचुलाल गत दिवस काय्रकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी पत्नी व पूर्व मनगवां विधायक पन्नाबाई प्रजापति का एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। उनका कहना है कि अगर पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया तो वो निर्दलीय ही भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment