(भोपाल) विश्व रक्तदाता दिवस पर राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
- 14-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 14 जून (आरएनएस)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को भोपाल के प्रमुख अस्पतालों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के दिवंगतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस की थीम रक्त दें, उम्मीद दें, साथ मिलकर जीवन बचाएं थी।भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के विद्यार्थियों ने मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 122 चिकित्सकों ने रक्तदान कर अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना एक दुखद त्रासदी है। ऐसे में हमें मानवता की सेवा और उसमें भी रक्तदान जैसा महादान कर अपना योगदान देना चाहिए। आज के शिविर का आयोजन श्रद्धांजलि के तौर पर किया गया है कि कैसे आपका एक कदम किसी के जीवन पर प्रभाव डाल सकता है।प्रत्येक रक्तदान उन मरीजों के लिए आशा लेकर आता है जो जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं, सर्जरी करवा रहे हैं या रोगों से लड़ रहे हैं।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल के ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, सर्जन एसोसिएशन और गांधी मेडिकल कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन के सहयोगात्मक प्रयासों से सफल रहा। इस शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा।एम्स भोपाल में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना और सुरक्षित तथा नियमित रक्तदान के जीवनरक्षक महत्व के प्रति आम जनता को जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान एम्स भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने समझाया कि रक्तदान केवल आपातकालीन स्थितियों और सर्जरी में ही नहीं, बल्कि थैलेसीमिया, कैंसर और एनीमिया जैसे गंभीर रोगों से पीडि़त मरीजों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने और रक्तदान की आधुनिक तथा सुरक्षित प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने के लिए संवादात्मक सत्र भी आयोजित किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...