(भोपाल) विस चुनाव में ई-स्कूटी और डिजिटल बैग से लोगों तक पैठ बनाएगी भाजपा

  • 06-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,06 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा ने आगामी विस चुनाव में कम समय मेें अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए प्रचार का नया तरीका निकाला है। इसके लिए पार्टी ई-स्कूटी और डिजिटल बैग का सहारा लेगी। पार्टी ने इस काम के लिए सुदीक्षा इंटरप्राइजेज से अनुबंध किया है। संस्था ने ई-स्कूटी, डिजिटल बैग की डिजाइन और उसमें सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया है। इसका एक मॉडल भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगा दिया गया है। स्कूटी की कीमत एक लाख और बैग की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। स्कूटी के पीछे 25 इंच की एलईडी, एक बड़ी छतरी और दो माइक रहेंगे। स्कूटी की बैटरी से पूरा सिस्टम संचालित होगा। एक बार चार्ज करने पर इससे 70 किमी तक प्रचार िकया जा सकेगा। वहीं एलईडी 15 घंटे तक चलाई जा सकेगी। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment