(भोपाल) शराब कारेाबारियों पर मेहरबान कई जिलों के कलेक्टर

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना प्रदेश के कई कलेक्टरों ने शराब कारोबारियों को कैश परिवहन की अनुमति द डाली। इस मामले का खुलासा एक शिकायत के बाद हुआ। इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टरों को फटकार लगाई। आयोग की फटकार के बाद आनन-फानन में कलेक्टरों ने आदेश निरस्त करने के निर्देश जारी किए। हालांकि, तब तक करोड़ों रुपए इधर से उधर हो चुके थे। दरअसल, प्रदेशभर में पिछले डेढ़ माहसे विस चुनाव को देखते हुए जांच पड़ताल कर जब्ती की जारही थी। इससे बचने के लिए शराब कारोबारियों ने कलेक्टरों पर ऐसे परिवहन करने का दबाव बनाया। कारोबारियों में पैसे का कलेक्शर देर रात तक हो पाता है और बैंक भी बंद हो जाते हैं। जब रात में जाते हें, तो पुलिस पैसे जब्त कर लेती है। ऐसे में उन्हें पैसे परिवहन के लिए अनुमति दी जाए। कलेक्टर ने आयोग को बिना बताए और बिना इजाजत के उन्हें अनुमति दे दी। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में एक शिकायत की गई। कलेक्टरों से जानकारी बुलाई, तो मामले में कलेक्टरों को फटकार लगाई और अनुमतियों को तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए गए। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment