(भोपाल) शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
- 14-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 14 जून (आरएनएस)। युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर शादीशुदा युवक करीब दो साल से उसके साथ रेप कर रहा था। पहली बार आरोपी ने एमपी नगर जोन टू के एक होटल में पीडि़ता के साथ ज्यादती की थी। अब आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया तब पीडि़ता ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे के मुताबिक 26 वर्षीय युवती प्रायवेट काम करती है। करीब दो साल पहले पीडि़ता की पहचान सुरेंद्र सिंह नामक युवक से हुई थी। इस दौरान आरोपी युवक ने उससे शादी करने का झांसा दिया और होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद से वह लगातार पीडि़ता का शोषण कर रहा था। इसी बीच युवती को पता चला कि आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है।युवती ने युवक से कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर ले। इस बात पर युवक ने जल्द शादी करने का भरोसा दिलाया। पिछले दिनों आरोपी ने पीडि़ता से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। तब पीडि़ता ने पुलिस को लिखित में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...