(भोपाल) शासकीय कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम-2025Ó का भव्य आयोजन

  • 21-Jun-25 12:00 AM

भोपाल, 21 जून (आरएनएस)। शासकीय कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त चिकित्सालय कर्मियों द्वारा योग संगम 2025 अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित योग समागम का लाइव प्रसारण देखा। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत ज़ुम्बा डांस से हुई, जिसके बाद योग, ध्यान और विभिन्न व्यायाम सत्रों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को भोपाल के सर्वश्रेष्ठ फिटनेस सेंटर फिटब्लिस भोपाल की संचालक डॉ. श्रुति कपूर एवं उनके साथ आये योगाचार्य एवं ज़ुम्बा ट्रेनर्स द्वारा संचालित किया गया।इस अवसर पर अस्पताल की नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने का एक प्राचीन और प्रभावशाली माध्यम है। यह न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है।योग दिवस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे, अधीक्षक डॉ. बलराम उपाध्याय, विशेषज्ञों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, कार्यालय स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी सहित लगभग 300 से अधिक लोगों ने सबेरे की ताजग़ी में ऊर्जा और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। स्वास्थ्य और सौहाद्र्र से भरपूर इस मिलन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इस अनोखे संगम ने तन, मन और समाज को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।इसी के साथ चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा योग फॉर वन हेल्थ वन अर्थ विषय पर आधारित पोस्टर्स निर्मित किये गए। कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी वितरित किये गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment