(भोपाल) शाहपुरा पुलिस ने लोहे के सरिया चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारÓ 75000/- रू. कीमती का चोरी गया माल बरामद

  • 11-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 11 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना शाहपुरा भोपाल में 09.10.23 को फरियादी विकास वीरानी पिता स्व. व्ही.के. वीरानी उम्र 57 साल निवासी दीपक सोसासयटी चूनाभट्टी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि ए 66 ए सेक्टर शाहपुरा में इनका मकान का निर्माण हो रहा है जिसमें रखे लोहे के टीएमटी सरिया के 12 एमएम व 10 एमएम के कुल 08 बंडल रखे थे जिसे दिनांक 06.10.23 व 07.10.23 के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । फरि. की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 503/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते घटना के 24 घण्टे के अंदर सीसीटीव्ही फुटेज व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निर्माणाधीन मकान के चौकीदार मनन्नू रजक एवं उसके साथी गोपाल पंथी व चोरी का सरिया खरीदने वाले अमित पाटिल को हिरासत में लेकर प्रकरण में चोरी गये टीएमटी सरिया के 08 बण्डल एवं 20,000/- रू. नगदी तथा घटना में प्रयुक्त लोडिंग आटो क्र एमपी 04 जेडजी 1514 को जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही की गयी ।जप्त संपत्ति:- टीएमटी सरिया के 08 बण्डल एवं 20,000/- रू. नगदी कुल कीमती 75,000/- रू. तथा घटना में प्रयुक्त लोडिंग आटो क्र एमपी 04 जेडजी 1514नाम आरोपी:- गोपाल पंथी पिता तोरण सिंह उम्र 26 साल नि. नेहरू नगर भोपाल ,चोरी करने वालामन्नू रजक पिता खित्तू उम्र 35 साल नि. बाधपुरी जिला दमोह ,चोरी करने वालाअमित पाटिल पिता संतोष कुमार उम्र 35 साल नि. नेहरू नगर भोपाल, चोरी का माल खरीदने वाला उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक आर.एस. शक्तावत, प्रआर 2359 राजीव गौतम, प्रआर 1189 राजेश सिंह, प्रआर 1662 कुशलपाल सिंह, आर. 2450 शिव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment