(भोपाल) शिवपुरी-बमोरी सीट को लेकर पेंच, सिंधिया ने रखा पक्ष
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,18 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की शेष 94 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान चंबल-ग्वालियर की बमौरी और शिवपुरी सीट को लेकर काफी देर तक मंथन हुआ। अशोकनगर और मुंगावली में वर्तमान विधायक को टिकट देने के लिए भी गहन विचार विमर्श हुआ। संभावना है कि पांचवीं लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि शामिल हुए। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उन सीटों को लेकर मंथन हुआ जहां पैनल की सििति है। बमोरी से मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को टिकट देने की पैरवी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। सूत्रों के अनुसार सिंधिया को बमोरी से उतारने की बात आई। इस पर उन्होंने अपने हिसाब से टिकट वितरण की बात कही। यह भी बात आई कि सिंधिया अगर बमोरी से उतरते हैं तो सिसौदिया को शिवपुरी भेजा जा सकता है। बाद में सिसौदिया के लिए बमोरी से सहमति बनाई गई। मुंगावली से बृजेन्द्र सिंह यादव और अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी को फिर टिकट देने को लेकर मंथन हुआ। गुना में गोपीलाल जाटव और पन्नालाल में से किसी एक को टिकट मिलने की बात सामने आई। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...