(भोपाल) संघ अब अक्षत पूजन और पीले चावल में तलाश रहा चुनावी संकल्प-सिद्धि
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। मप्र सहित पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव और अप्रेल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी जीत सुनिश्चित करने अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक बार फिर अयोध्या के राम मंदिर को केंद्र में रखकर अनूठा देशव्यापी कार्यक्रम हाथ में लिया है। 22 जनवरी 2024 कोरामलला की प्राण प्रतिष्ठा जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए संघ-भाजपा कार्यकर्ता मप्र सहित देश भर में घर-घर जाकर अक्षत-पूजन के पीले चावल बांटकर न्यौता देंगे। इस काय्रक्रम की ब्रांडिंग विश्व स्तर पर की जा रही है। आरएसएस की चार-सात नवम्बर तक भुज (गुजरात) में होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यक्रम का रोउमैप बनेगा। साथ ही चुनाव से जुड़े मसलों पर प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इस महत्वपूर्ण बेठक में मप्र से संघ के क्षेत्रीय प्रचारक सहित प्रांत प्रचारक स्तर के 12-14 वरिष्ठ पदाधिकारी शिकरत करेंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...