(भोपाल) सड़क-पानी की समस्या, कॉलोनियों में लगे चुनावी बहिष्कार के पोस्टर
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजधानी में लोकल मुद्दे हावी हो गए हैं। कालोनियों में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर तक लग गए हैं। रहवासियों का कहना है कि इन समस्याओं को लेकर कई बार शिकायतें की गई, लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हुआ, इसीलिए वे चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़कों की स्थिति बदहाल है, सड़कों में सीवेज का रिवास होने से गंदगी बनी रहती है, जिससे आने-जाने में दिक्कतें आती हैं। स्ट्रीट लाइट बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे कई मूलभूत मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिये कालोनीवासियों ने पोस्टर बैनर कालोनी के मेन गेट पर चिपकाकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...