(भोपाल) सपा ने जौरा, महाराजपुर और देवतालाब के टिकट बदले
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,23 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी ने रविवार को पूर्व घोषित तीन उम्मीदवारों की जगत नए घोषित किए हैं। इनमें मुरैना के जौरा से रीना कुशावाहा की जगह पूर्व विधायक मनीराम धाकड़ को प्रत्याशी बनाया गया है। छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से अजय तिवारी की जगह पुष्पेंद्र यादव और रीवा के देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया के स्थान पर सीमा सिंह सेंगर को उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा पन्ना से महेंद्र वर्मा, मनगंवा से प्रीति वर्मा, मेहगांव से देवेंद्र सिंह गुर्जर, गोविंदपुरा से डॉ. विवेक परिहार, बंडा से सुनील जैन, गोहद से डॉ. एमएल माहौर, खरगापुर से रामरतन तिवारी और छतरपुर से डॉ. बेनीप्रसाद चंसोरिया को टिकट दिया है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...