(भोपाल) सफाईकर्मियों का सम्मान करें, उनकी मदद भी करें
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में गत दिवस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत व महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर संस्थान के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें संस्थान के नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांधी के स्वच्छता के संबंध में दिए गए संदेश को सभी कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए एक नृत्य नाटिका का मंचन भी किया। बीएमएचआरसी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बीएमएचआरसी के सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सिर्फ दिखावे के लिए आप लोगों का सम्मान नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम दिल से आपकी इज्जत करते हैं। आप लोग जो कार्य कर रहे हैं, वह कोई ओर नहीं कर सकता। डॉ. श्रीवास्तव ने कर्मचारियों से कहा कि सफाई कर्मियों के लिए हमारे मन में सम्मान होना चाहिए। हमें उनकी मदद करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम गैर जिम्मेदारी के साथ कचरा फैलाएं और सफाईकर्मियों से यह अपेक्षा रखें कि वह पूरे परिसर को स्वच्छ रखेंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...