(भोपाल) सभी चेक पोस्ट पर मुस्तैदी बड़े लेन-देन पर नजर
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,16 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में अवैध धन, हथियार और ड्रग्स जैसे अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए पुलिस ने प्रदेश भर में कड़े प्रबंध किए हैं। दूसरे राज्यों से लगी प्रदेश की सीमाओं पर 225 चेक पोस्ट बनाए हैं, जो 24 घंटे काम कर रहे हैं। पुलिस ने आयकर, आबकारी बैंकों और वाणिज्यिक कर विभाग को भी कहा है कि सामान्य से हटकर कोई लेनदेन या प्रक्रिया होती है तो तुरंत सूचित किया जाए। इस तरह बैंकों के माध्यम से बड़े जमा-निकासी और लेनदेन पर नजर रहेगी। निर्वाचन आयोग ने भी बैंकिंग संस्थाओं को बड़े और संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखने को कहा है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...