(भोपाल) समीकरण साधने में उलझा छिंदवाड़ा बैतूल समेत कई जिलों के टिकट

  • 17-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने पहली सूची में 144 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन छिंदवाड़ा, बैतूल सहित अन्य जिलों के समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशी चयन उलझा है। दरअसल, प्रदेश में छिंदवाड़ा ही ऐसा जिला है, जहां सभी विधायक कांग्रेस के हैं। सांसद, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस के हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ यहां की कोई भी सीट भाजपा के पक्ष में जाने देना नहीं चाहते हैं इसलिए एक-एक सीट पर सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है। बैतूल जिले की अमला विधानसभा सीट से पार्टी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निशा बांगरे को चुनाव लडऩा चाहती है लेकिन अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। उन्होंने सुप्रीम कोट्र में भी इसे लेकर याचिका लगाई है। इसी तरह कुछ सीटें इसलिए रोककर रखी हैं क्योंकि वहां भाजपा से आए हुए नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर तीन दिन में पार्टी का अंतिम निर्णय होना बाकी है। दो-तीन दिन में पार्टी बाकी के सभी प्रत्याशी घोषित कर देगी। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment