(भोपाल) सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, ब्लैकबोर्ड तक नहीं भोपाल

  • 01-Oct-23 12:00 AM

,01 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के शिवाजी नगर स्थित संजय गांधी शासकीय माध्यमिक विद्यालय या बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय हाईस्कूल या माचना कालोनी स्थित राजीव गांधी शासकीय हाईस्कूल में ब्लैक बोर्ड भी खराब हालत में हैं। वहीं स्मार्ट क्लास तो है ही नहीं। राजधानी के कुछ स्कूलों में ब्लैकबोर्ड इस कदर खराब हो गए हैं कि उन पर शिक्षकों को लिखना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं विद्यार्थी बोर्ड पर लिखे को पढ़ भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में समग्र शिक्षा योजना फेल होती नजर आ रही है। योजना के तहत प्रदेश के 1200 हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाई गई है। इसमें कुछ स्कूलों में तो बस नाम के स्मार्ट क्लास रूम बने हैं। इस स्मार्ट बोर्ड में सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम अपलोड किए गए हैं, लेकिन कई स्कूलों में यह संचालित ही नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश के स्कूल शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए हर वष्र करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, बावजूद इसके अभी भी हजारों स्कूल बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment