(भोपाल) सरकार पलट कर बटोरी थी सुर्खियां तीन साल में लग गया राजनीति पर ग्रहण

  • 27-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,27 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में तीन साल पहले ऐतिहासिक सियासी उलटफेर और कमलनाथ सरकार पलट कर देश भर में सुर्खियां बटोरने वाले छह नेताओं की चुनावी राजनीति अब अंधकार में है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया समर्थक 22 विधायकों में से छह सदस्य घर बैठ गए हैं। चुनावी राजनीति से ये बाहर हो गए हैं, उपचुनाव में तो भाजपा ने इन्हें टिकट से नवाजा था लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनाव में इनका टिकट काट दिया गया। प्रदेश की 230 मेंसे भाजपा 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी के दिग्गज नेता अब प्रचार अभियान के साथ नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया में व्यस्त हो गए हैं। डैमेज कंट्रोल के मोर्चे पर भी हाईकमान ने कुछ नेताओं को तैनात किया है। भाजपा हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है। उन्हें दिमनी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है जहां से पिछले चुनाव में कांग्रेस के गिर्राज दंडोतिया जीते थे और पाला बदलकर भाजपा में आ गए थे। दंडोतिया के अलावा बेटिकट होने वाले नेताओं में रणवीर जाटव गोहद, रक्षा सरोनिया भांडेर, जसवंत जाटव करैरा, ओपीएस भदौरिया मेहगांव और ग्वालियर दक्षिण-पूर्व से मुन्ना लाल गोयल हैं। इनमें गोयल ने टिकट को लेकर अपना असंतोष भी दिखया उनके समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री के घर पर प्रदर्शन भी किया था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment