(भोपाल) सावधान लो फ्लोर बसों में पर्दा गिरोह सक्रिय, यात्री खुद करें अपनी हिफाजत
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,18 अक्टूबर (आरएनएस)। सावधान, यदि आप राजधानी की लो फ्लोर बसों में सवार होकर नवरात्र, दशहरा, दीपावली के लिए खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। यह सावधानी इसलिए जरूरी है, क्योंकि शहर में दौडऩे वाली इन लो फ्लोर बसों में शातिर चोरनी गिरोह (पर्दा गिरोह) सक्रिय हो गया है, जो आपके पाकेट और पर्स में रखे रुपयों पर हाथ साफ करने में माहिर हैं। यह गिरोह पूर्व में भी चोरी करने के साथ नुकसान भी पहुंच चुका है। हाल ही मेंएक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अलग-अलग माध्यमों से बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें एक महिला कए बड़ा सा पर्दा लेकर बस में चढ़ती है और वह सीट न मिलने पर एक अन्य महिला यात्री के पास खड़ी हो जाती है, जिसके पासरखे बैग को वह चुरा लेती है। वह जिस बैग को चुराती है उसमें पाँच हजार रुपये रखे होते हैं। घटना के बाद महिला स्वजनों के साथ आइएसबीटीस्थित बीसीएलएल के कार्यालय पहुंची। यहंा बस में लगे सीसीटीवी देखे तो पर्स निकालती महिला नजर आ रही है। उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...