(भोपाल) सीधी में भाजपा विधायक शुक्ला के बगावती तेवर, निकालेंगे न्याय यात्रा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची को लेकर कई जिलों में असंतोष थम नहीं रहा। सीधी में टिकट कटने से नाराज विधायक केदार शुक्ला ने एक बार फिर अपने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। स्वयं को असली भाजपा बताते हुए उन्होंने क्षेत्र में न्याय यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। उधर खंडवा में भी विधायक देवेंद्र वर्मा के खिलाफ नारेबाजी हुई। राजनगर सीट पर दावेदार घासीराम पटेल भी अलग सियासी डगर पर चलने का ऐलान कर चुके हैं। भाजपा ने सीधी सीट से क्षेत्रीय सांसद रीति पाठक को उम्मीदवार घोषित किया है। इस पर मौजूदा विधायक केदार शुक्ला ने न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि वे ही असली भाजपा हैं, जिसे टिकट दिया गया है, वह नकली भाजपा हे। मुझे सपा, बसपा और आप की तरफ से ऑफर मिल रहे हैं लेकिन मैंने मना कर दिया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...