(भोपाल) सुविधा सहित अन्य मामलों में मॉडल स्कूल को देश में 13वीं रैंकिंग मिली

  • 17-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकारी स्कूलों में सुविधा, परीक्षा परिणाम और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में प्रदेश के एकमात्र टीटी नगर के मॉडल स्कूल को देश में 13वीं रैंक मिली है। एजुकेलशन वल्र्ड इंडिया ने इस रैंकिंग में देश के टॉप 15 स्कूलों के नाम जारी किए हैं। एजुकेशन वल्र्ड शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक पोर्टल है, जो हर वर्ष सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है। मॉडल सकूल ने लगातार दूसरे साल इस रैंकिंग में स्थान बनाया है। पिछले वर्ष यह नौवां स्थान पर था। रैंङ्क्षग में इस स्कूल के अलावा दिल्ली, चंड़ीगढ़, महाराष्ट, पश्चिम बंगाल और ओडि़शा के स्कूल भी शामिल हैं। ऐसे तय की गई है रैंकिंग : एजुकेश वल्र्ड इंडिया रैंकिंग विद्यालय में पिदले परीक्षा परिणामों, स्पोट्र्स एवं सांस्कृतिक गतिविधियों, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की उपलब्धता एवं उनका आउटपुट मेंटल, इमोशनल वे बीइंग सेवाओं एवं अन्य आधारों पर की गई है। कुल 14 मानकों पर 1500 अंक निर्धारित किए गए थे। अनिल पुरोहित .




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment