(भोपाल) स्कूल के सह सचिव, विहिप नेता सहित 20 पर एफआईआर
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,06 नवम्बर (आरएनएस)। हुजूर विधानसभा में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गत दिवस नवयुवक सभा स्कूल के सह सचिव, विहिप नेता सिहत 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। ये सभी लोग स्कूल के एक कैम्पस में एकत्रित हुए थे, जिसकी अनुमति नहीं ली थी। अधिकृत जानकाीर के अनुसार, हुजूर के रिटर्निंग अधिकारी आशुतोष शर्मा और सामान्य पर्यवेक्षक तलत परवेज ने बैरागढ़ स्थित नवयुवक सभा स्कूल में बनाए गए पांचों बूथ का निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल कैम्पस के हॉल में अनाधिकृत रूप से 25 से 30 लोग उपस्थित मिले थे। इसके लिए उनके पास अनुमति नहीं थी। इसके चलते उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी बैरागढ को लिए थे। थाना प्रभारी ने रविवार को नवयुवक सभा स्कूल के सह सचिव दिनेश वाधवानी, कैलाश साधवानी, ऑटो यूनियन संघ के अध्यख सूरज यादव, विहिप नेता भूपेन्द्र गुर्जर सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलापु एफआईआर दर्ज की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...