(भोपाल)-स्व. रामगोपाल अहिरवार की पेंशन और बेटी की पढ़ाई का भार उठाएगा भाजपा संगठन-हेमंत खण्डेलवाल

  • 07-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 7 अक्टूबर (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के दिवंगत कर्मचारी रामगोपाल अहिरवार के निवास पहुंचकर उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना प्रदान की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की तरफ से परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान कर कहा कि भाजपा परिवार सदैव अपने प्रत्येक सदस्य के सुख-दुख में सहभागी होता है और इस कठिन समय में पार्टी पूरे परिवार के साथ है। पार्टी की ओर से परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। स्व. रामगोपाल अहिरवार के परिवार को आगामी पांच वर्षों तक उनके मासिक वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन स्वरूप दिया जाएगा। इससे परिवार को आर्थिक रूप से स्थिरता और सुरक्षा प्राप्त होगी।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने स्व. रामगोपाल अहिरवार के परिजनों से भेंटकर कहा कि उनकी बेटी की आगे की शिक्षा का संपूर्ण खर्च भाजपा संगठन वहन करेगा। इसके अलावा स्व. अहिरवार के वेतन का 50 प्रतिशत आगामी पांच वर्षों तक पेंशन स्वरूप उनके परिवार को दिया जाएगा। भाजपा परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि परिवार को किसी भी प्रकार की असुविधा या अभाव का सामना न करना पड़े। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा एक विचार परिवार है, जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता और कर्मचारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। जो व्यक्ति लंबे समय तक संगठन से जुड़ा रहता है, वह पार्टी की संस्कृति और विचारों का जीवंत उदाहरण बन जाता है। प्रत्येक कर्मचारी हमारे संगठन की मजबूत रीढ़ हैं। इसलिए भाजपा परिवार का दायित्व है कि वह अपने सभी सदस्यों और उनके परिवारों का सम्मान, सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करे। इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती राय, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment