(भोपाल) हत्या के आरेापित को उम्रकैद की सजा

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। जिला न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश सुशेश कुमार सूर्यवंशी ने दो वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरेापित दिल्लू उर्प इरफान बेग को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त लोक अभियोजक हरिवल्लभ शर्मा ने पैरवरी करते हुए बताया कि फरियादी रुकसाना ने मार्च 2021 में थाना छोला मंदिर में रिपोर्ट दर्ज कर्रा कि उसका लड़का अयान घर से मदरसा पढऩे जारहा था, जब वह उसे घर के बाहर छोडऩे के लिए निकली, तभी जेबुन का लडका इमरान उर्फ दिल्लू की मां जेबुन की कुल्हाड़ी से मारपीट कर रहा था, बचाव करने आई भाभी रजिया को भी कुल्हाड़ी से मारा, फिर आरोपित ने अयान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment