(भोपाल) हमीदिया में रुई और पट्टी 100 रुपए में बेच रहे कर्मचारी
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। हमीदिया में लालघाटी निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद शफीक खान को फ्रेक्चर होने पर गत दिवस अस्पताल पहुंचे। बुजुर्ग का कहना है कि वे रातभर अस्पताल में रहे लेकिन इलाज नहीं मिला। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रॉयल मार्केट के पास स्कूटर अनियंत्रित होने से चोटिल हो गए। एक्सरे कराया तो बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। बुजुर्ग के बेटे के अनुसार डॉक्टर ने रुई व पट्टी मंगवाई। वे जैसे ही बाहर निकले एक कर्मचारी ने उनसे कहा कि बाहर 150 रुपए का मिलेगा। वो उन्हें 100 रुपए में अस्पताल से ही दे देगा। इसके दस मिनट में उसने सामान लाकर भी दे दिया। इसके बाद डॉक्टर ने कुछ दवाएं लिखीं, जो बाहर से लाने को कहा गया। इसके बाद एक कर्मचारी ने उनसे कहा कि इस नंबर पर बात कर लो तो दवाएं यहीं मिल जाएंगी। कुछ देर बाद एक लड़का अस्पताल आकर दवाएं दे गया। इसके बाद पीडि़त के बेटे ने जिम्मेदारी की लापरवाही सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो अस्पताल से उनके पास फोन आना शुरु हुए। उन्हें वापस हॉस्पिटल बुलाया गया। सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे तो कागजी कार्रवाई के नाम पर एक से दूसरी बिल्डिंग घुमाया गया। अब परिजन को इलाज के लिए निजी अस्पताल जाने की बात कह रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...