(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की सभी गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर शासन की आदर्श उप विधियां लागू की गई हैं। इन उपविधियों को सभी संस्थाओं को अपनाने को कहा गया है। उपायुक्त सहकारिता जिला भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया हैथ् क गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं प्रशासकों को सूचित किया गया है कि संबंधित गृह निर्माण सहकारी संस्था के मॉडल बॉयलॉज, कार्यालय के पंजीयन कक्ष से 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक प्रापत कर सकते हैं। अनिल पुरोहित
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies