(भोपाल) हुजूर विधायक बोले-मास्टर प्लान को रद्द कराएंगे

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल मास्टर प्लान-2031 को लेकर किसानों और भूस्वामियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। मास्टर प्लान का यह ड्राफ्ट रद्द कराएंगे और इस पर नए सिरे से काम करेंगे। उन्होंने कोलार में एक भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि जिन्होंने तालाब बचाया है, उन किसानों की जमीन कृषि क्षेत्र में ही रहेगी। निर्माण की अनुमति मिलेगी तो ठीक नहीं, तो मास्टर प्लान नहीं आएगा। प्लान में कैचमेंट, एफएआर, उद्योग एवं कृषि उद्योग आदि पर पुनर्विचार किया जाएगा। किसान की जमीन कृषि थी और होगी। उसे आवासीय या दूसरे क्षेत्र में लाया जाएगा। इससे किसान के परिवार को लाभ हो। गौरतलब है कि मास्टर प्लान को लेकर आई आपत्तियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment