(भोपाल) 2018 में 76745, इस साल 27573 परिवारों को मिला 100 दिन काम

  • 06-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,06 नवम्बर (आरएनएस)। छतरपुर जिले की चंद्रनगर निवासी हलकाई अहिरवार को अक्टूबर माह में मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं मिला। यही हाल नरसिंहपुर की आशा प्रजापति का है। ये समस्या प्रदेश के लाखों मजदूरों की है। चुनावी साल में मनरेगा में इस साल अभी तक 13 फीसदी काम ही पूरे हुए हैं जबकि पहले 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण होना बताया गए। अक्टूबर में 1640 पंचायतों में एक भी मानव दिवस सृजित नहीं किए गए, यानी किसी मजदूर को काम नहीं मिला जबकि छह नवम्बर तक 22992 पंचायतों में एक भी मजदूर को काम नहीं मिला। दरअसल, मप्र में विस चुनाव से दो दर्जन प्रमुख विभागों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा काम मनरेगा के प्रभावित हुए हैं। अगर हम 100 दिन के रोजगार की बात करें तो इस साल 27573 परिवारों को काम मिला जबकि चुनावी साल 2018-19 में यह आंकड़ा 76745 था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment