(भोपाल) 25 लाख का प्रलोभन देकर फंसे मंत्री राजपूत, एफआईआर दर्ज
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे परिवहन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचारा संहिता के उल्लंघन के मामले में मंगलवार को राहतगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में वाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच रिटर्निंग अधिकारी एवं वीबीटी के माध्यम से कराई गई। उसमें आचरण संहिता का उल्लंघन पाया गया। सुरखी के हिरनखेड़ा गांव में लोगों को संबोधित कतरे हुए राजपूत ने कहा कि आप अपना वोट खराब ना करें और मुझे वोट दें। हमने घोषणा भी की है कि जिस पोलिंग बूथ से सबसे ज्यादा वोट से जीतेंगे, उसे 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। शिकायत के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने 23 अक्टूबर को राहतगढ़ थाने में शिकायत की थी। इस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...