(भोपाल) 276 करोड़ से दो साल में बनेगा बिजनेस पार्क, पांच हजार को मिलेगा रोजगार
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र के कारोबारियों और उद्यमियों को अब एक छत के नीचे देश-विदेश के उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय कारोबार की सारी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी में विश्वस्तरीय बिजनेस पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस 11 मंजिला भवन में 140 करोड़ रुपये लागत लाएगी, जबकि पूरी परियोजना पर 276 करोड़ रुपये खर्च होना है। इस बिजनेस पार्क में व्यापारियों को बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, कैफेटेरिया, पुस्तकालय और कन्वेंशन सेंटर समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इसके शुरु होने के बाद यहां पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। स्मार्ट सिटी में बनने वाले बिजनेस पार्क को बनाने में दो वर्ष का समय लगेगा। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...