(भोपाल) 29 विधायी दागी, इनमें कांग्रेस के 16 पर आपराधिक मामले दर्ज

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे भाजपा, कांग्रेस व बसपा के 29 विधायक दागी हैं। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस से 16 विधायक हैं। बुधवार को एडीआर में 23 विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) संस्था ने वर्ष 2018 के विस चुनावों से पहले और उसके बाद हुए उप चुनावों में उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शपथपत्रों पर आधारित रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया कि आपराधिक मामलों वाले विधायकों की संख्या, जो आरी अधिनियम की धारा 8(1) के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें दोषी, ठहराए जाने पर अयोग्य घोषित किया जाएगा। बताए गए अपराधों के लिए दोषी व्यक्ति को दोषसिद्धि की तारीख से अयोग्य घोषित किया जाएगा और रिहाई के छह साल बाद तक की अवधि के लिए यह अयोग्य बना रहेगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment