(भोपाल) 35 दिन बाद प्रदेश से भ्रष्टाचार वाली सरकार जाने वाली है: कमलनाथ
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
शिवराज सिंह ने प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार दिया, महंगाई दी, माफिया राज दिया: कमलनाथभोपाल/ ब्यौहारी, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। शहडोल जिले के ब्यौहारी में अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की गरिमामयी उपस्थिति में कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जन आक्रोश जनसभा में जय सेवा, जय जोहार जय आदिवासी का नारा देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के आदिवासी महामानवों को प्रणाम किया। वीरांगना रानी दुर्गावती जी, टंट्या मामा, भगवान बिरसा मुंडा, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, बादल भोई, भीमा नायक और खजवा नायक को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं भी छिंदवाड़ा से आता हूं जो आदिवासी क्षेत्र है और यहां की कोटो-कुटकी खीर भी काफी प्रसिद्ध है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की भ्रष्ट शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज यह प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था और क्या-क्या आपको बतायें राहुल जी, आज पूरा प्रदेश चौपट मध्य प्रदेश बन चुका है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद यह हमारी पहली जनसभा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि केवल इस चुनाव में एक उम्मीदवार का फैसला नहीं होना है, ना ही एक पार्टी का फैसला होना है, इस चुनाव में अब मध्य प्रदेश के भविष्य का फैसला होना है और मध्य प्रदेश का भविष्य सामने बैठे और खड़े आप सभी नौजवान साथियों के हाथ में है। मैं मंच से देख रहा हूं कि आज यहां पर उपस्थित कितने सारे नौजवान सुनने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज के नौजवान और उनका भविष्य ही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। आपके क्षेत्र (शहडोल) में बेरोजगारी का हाल बुरा है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह चुनाव तय करेगा आप सभी नौजवानों के भविष्य को, यह चुनाव तय करेगा कि हम अपने आगे आने वाली पीढ़ी को कैसा मध्य प्रदेश सौंपना चाहते है।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष क्षकमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की तस्वीर आप अपने सामने रख लीजिएगा, आज यह प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है और प्रदेश में लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है। यह ऐसा प्रदेश है जो बेरोजगारी में नंबर वन है। यह ऐसा प्रदेश बन चुका है जहां पर किसानों के आंसू सरकार नहीं देख पा रही है, ना ही शिवराज सिंह चौहान को दिख रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान तो नौजवानों के भविष्य को ना तो देखना चाहते हैं, ना उनकी आवाज को सुनना चाहते हैं। ना ही उनकी आंखे चल रही है ना ही उनके कान चल रहे हैं। हां लेकिन घोषणाओं के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनका झूठी घोषणाओं के लिए मुंह बहुत चलता है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है। कमलनाथ ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि अब केवल 35 दिन ही बचे हैं, शिवराजसिंह यह जनता आपकी कलाकारी, आपके झूठ का जवाब देगी और आपको विदा करने का इंतजार कर रही है, याद रखिये 35 दिन बाद प्रदेश से भ्रष्टाचार वाली सरकार जाने वाली है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि आप सभी यहां उपस्थित हैं मैं भ्रष्टाचार के बारे में आप सभी को क्या बताऊं आपका खुद का अनुभव है कि आप या तो भ्रष्टाचार के शिकार हैं या गवाह है। आज प्रदेश की पहचान 50 प्रतिशत कमिशन की पहचान से बन चुकी है, कमीशन दो और काम लो अगर आपके पास 50 एकड़ जमीन है और आपने अगर पैसा दे दिया तो आपका नाम गरीबी रेखा में लिख जाएगा।कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने प्रदेश को केवल भ्रष्टाचार दिया, महंगाई दी, माफिया राज दिया। मैं आपको बताता हूं कि शिवराज सिंह चौहान ने घर-घर में शराब देने का भी काम किया है। ये ही शिवराज सिंह चौहान की 18 सालों की उपलब्धि है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लेकिन हमारी सरकार आने पर हम इन रेत माफियाओं से और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटेंगे और रेत पर पहला अधिकार यहां के लोगों को देने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी थी जो कि आप सभी ने बनाई थी और 15 महीने हमारी सरकार चली, हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, शहडोल जिले में ही हमनें 18000 किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में कर दिया था। लेकिन दूसरी किस्त आने तक इन्होंने हमारी सरकार को सौदे से गिरा दिया।उन्होंने कहा कि हमने 100 यूनिट बिजली फ्री दी, हमने कौन सा गुनाह किया, हमने 1000 गौशाला बनाकर कौन सा पाप किया था? आज आप गवाह है इन सभी कार्यों के हमनें अगर पेंशन बढ़ाने का काम किया तो कौन सा गलत काम किया था? हमने मध्य प्रदेश की एक अलग पहचान बनाने की शुरूआत की थी।श्री कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते थे कि मध्य प्रदेश में निवेश आए और निवेश के जरिए नौजवानों के लिए अच्छे भविष्य की कामना की और उनके लिए रोजगार व्यवस्था करने का काम शुरू किया था। लेकिन शिवराज सिंह चौहान को यह पसंद नहीं आया और हमारी सरकार सौदा करके गिरा दी थी। मैं आप सभी से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि आपने अब शिवराज सिंह चौहान का असली चेहरा पहचान लिया है और शिवराज सिंह चौहान का जो दबाने, छुपाने और धमकाने का जो कार्यकाल रहा है उसको विदा करने का कार्य आपको करना है कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने आखिरी में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे। हम प्रदेश को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे। संबोधन के आखिरी में कमलनाथ ने कहा कि आप प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लीजिएगा और सच्चाई का साथ दीजिएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ जरूर देंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...