(भोपाल) 90 प्रतिशत अधिकारी नहीं बता सके ईवीएम में कैसे लगाते हैं पेपर
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,19 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल जिले की सातों विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों के कंधे पर है, उनमें से 90 फीसदी अफसरों को नहीं पता कि ईवीएम में पेपर कैसे लगाया जाता है और पोस्टल बैलेट की गणना कब होती है। असल में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा चुनाव में ड्यूटी की जाना है, इसके लिए वह कितने तैयार हैं। इसको जानने के लिए निर्वाचन आयोग ने गत दिवस आरओ और एआरओ के लिए परीक्षा आयोजित की। सूत्रों ने बताया कि इनमें अधिकांश अफसर ईवीएम में पेपर कैसे लगाया जाता है, वे इसका जवाब नहीं दे सके। इधर, एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि इसमें 25 अधिकारी शामिल हुए। उन्हें 25 सवाल वाला एक पेपर दिया गया था जिसके कुल अंक 50 थे। परीक्षा में हुजूर, गोविंदपुरा, टीटी नगर, एमी नगर, शहर, कोलार, बैरागढ़ और बैरसिया सर्कल के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार शामिल हुए। इनमें से सभी से मतदान संबंधी अलग-अलग सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में सभी पास हो गए। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...