(भोपाल)101 साल की दादी सहित चार पीढिय़ों ने एक साथ किया वृक्षारोपण
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 5 अक्टूबर (आरएनएस) आशीर्वाद तो मैं दूंगी ही पर मेहनत तुम्हे ही करनी है। स्वस्थ जीवन शैली अपनाओं, खूब पेड़ लगाओ उन्हें पौसो तथा पानी बिलकुल बर्बाद ना करो। नई पीढ़ी को यह सीख आज पौधारोपण के दौरान 101 साल की कंचन बाई जैन दादी ने अशोक का पेड़ लगाकर की। आज सी.एम. राईज स्कूल गोविंदपुरा में एक अलग और अदभूत नजारा था जिसमें चार पीढिय़ों ने एक साथ पौधारोपण किया। यह एक विशेष पौधारोपण था जिसमें सितंबर-अक्टूबर माह में जन्म लेने वाले व्यक्तियों ने हर दिन एक पौधे के हिसाब से 30 विशेष पौधे लगाए। जिसमें 101 साल की कंचन बाई जैन दादी से लेकर सबसे छोटी 10 साल की छात्रा सहित चार पीढिय़ों ने पर्यावरण की रक्षा और भोपाल को हरा-भरा बनाने के लिए एक साथ पौधे रोपे। सहयोगी के रूप में हैल्पबॉक्स के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सितंबर - अक्टूबर माह में जन्मदिन वाले लोगों में विशेष रूप से जाहिद मीर, आलोक परिहार, अनुष्का द्विवेदी, अलीना ज़ाहिद, नीलम विजयवर्गीय, मीता तोमर, मनीष चौरसिया, मुनव्वर खान, हिमांशु श्रीवास्तव, रोहित जैन, मीता वाधवा, नित्या तलरेजा, सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक जाहिद ने बताया कि प्रतिवर्ष सितंबर -अक्टूबर माह में जन्मदिन वाले स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा पत्रकार, समाजसेवी को एक साथ बुलाकर उनके साथ वृक्षारोपण किया जाता है तथा उन्हें पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए संकल्पित किया जाता है। यह परंपरागत कई सालों से चली आ रही है।स्कुल के विभिन्न उम्र के बच्चे वृक्षारोपण के दौरान बहुत उत्साहित थे। उन्होंने अपने हाथों से गड्ढों के आस पास खरपरतवार हटाई, पौधा रोपा उन्हें पानी और खाद दिया तथा उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। वृक्षारोपण में आज प्रमुख रूप से कदम, गूलर, शमी, बरगद, कचनार, पलाश, बेल, अर्जुन, मौलश्री, शीशम, महुआ, नीम के पौधे लगाए तथा विद्यार्थियों ने इन्हें अपना नाम देकर सहेजने की जिम्मेदारी भी ली।इस अवसर पर दादी कंचन बाई, स्कूल प्रिंसिपल रेखा श्रीवास्तव, कुलदीप गोस्वामी, मीता वाधवा, मुनव्वर खान, अलीना ज़ाहिद, कविता अवसरकर, सुनील अवसरकर तेज कुमार स्कूल स्टॉफ, बच्चे तथा हैल्पबॉक्स फाउण्डेशन के वालेंटियर शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...