(भोपाल)11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

  • 18-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 18 जून (आरएनएस)।गुनगा इलाके में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि गुनगा निवासी अंकिता पाल पुत्री हेम सिंह पाल (17) 11वीं कक्षा की छात्रा थी। रात करीब पौने दो बजे उसने अपने घर के बाथरूम में दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। सुबह मां ने उसके शव को फंदे पर लटका देखा।आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।परिजनों से पूछताछ के बाद कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment