(भोपाल)13 रेलकर्मियों को मिला संरक्षा पुरस्कार
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 जुलाई (आरएनएस)। रेल यात्रियों की सुरक्षा में सतर्कता और सजगता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने वाले 13 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित समारोह में रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।इन कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान समय रहते सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टाल दिया। इनकी सतर्कता से जहां एक ओर यात्रियों की जानमाल की रक्षा हुई, वहीं रेलवे की कीमती संपत्ति भी सुरक्षित रही।मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने कहा रेलवे की संरक्षा प्रणाली में कर्मचारियों की सजगता सबसे बड़ा स्तंभ है। आपके प्रयासों से ना केवल यात्रियों का विश्वास मजबूत होता है, बल्कि पूरे रेलवे मंडल का गौरव भी बढ़ता है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए रेलवे लगातार अपने कर्मचारियों को आधुनिक प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया करा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...