(भोपाल)15 और 17 सितंबर को नहीं चलेगी हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
- 26-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)। पश्चिम मध्य रेलवे से हावड़ा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेलवे ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत दुर्गापुर स्टेशन पर प्री-एनआई और एनआई कार्य के चलते हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस की एक-एक ट्रिप को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अधोसंरचना विकास कार्य को देखते हुए लिया गया है, जिससे यात्रा पर असर पड़ेगा।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी गाड़ी की स्थिति की जानकारी के लिए एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन का उपयोग करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की दीर्घकालिक सुविधा और संचालन क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक था। कार्य पूर्ण होने के बाद इस रूट पर संचालन और अधिक सुरक्षित और सुचारु होगा।रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार-गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 15 सितंबर 2025 को हावड़ा से रवाना नहीं होगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा की शुरुआत के दिन ही रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 17 सितंबर 2025 को भोपाल से रवाना नहीं होगी। यह ट्रेन भी अपनी शुरुआती यात्रा की तारीख को निरस्त की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...