(भोपाल)16 साल से कैद महिला को भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया रेसक्यू
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुराल वालों ने 2008 से नहीं मिलने दिया था मायके वालों से, कर रखा था घर में कैद* भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)। घटना का विवरण-* महिला थाना में आवेदक किशन लाल साहू निवासी जिला नरसिंहपुर द्वारा उपस्थित आकर आवेदन दिया गया कि उनकी पुत्री रानू साहू का विवाह विवाह 2006 में किया गया था। वर्ष 2008 के बाद से उन्हे पुत्री के ससुराल वालों ने उनसे मिलने नही दिया। पुत्री के बेटे और बेटी को भी उससे दूर कर कहीं भेज दिया गया है। ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त किया जाने के बाद से उनकी पुत्री की हालत खराब होने के बारे में पड़ोसियों द्वारा खबर दी गई है। बेटी रानू को घर से रेस्क्यू किया जाकर उपचार दिलाया जाए एवं ससुराल पक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।आवेदन प्राप्त होते ही मामलें से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके मार्गदर्शन में पीडि़ता के परिजनों को हमराह लेकर एन जी ओ तथा महिला थाना व जहांगीराबाद पुलिस स्टाफ की मदद से महिला रानू को रेस्क्यू किया गया। महिला बोलने की स्थिति में नही थी। उपचार हेतु परिजनों के साथ अस्पताल रवाना किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...