(भोपाल)16 साल से मिल रहे है 4000 त्यौहार अग्रिम को 10000 करने की मांग
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को लिखा पत्रभोपाल 2 सितंबर (आरएनएस)। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी द्वारा जानकारी में बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी श्रेणी कर्मचारियों को विगत 16 साल से ?4000 त्यौहार अग्रिम दिया जा रहा है जिसकी वसूली 10 किस्तों में 6.50त्न ब्याज के साथ की जाती है अब लगातार त्यौहार आ रहे हैं आने वाले त्यौहारों में हर परिवार में खर्चा बढ़ जाता है तिवारी ने बताया 1998 में ?600 वर्ष 2003 में ?1000 हुआ 2009 में ?4000 हुआ तब से अभी तक वृद्धि नहीं की गई जबकि महंगाई में काफी वृद्धि हो गई है संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रदेश के समस्त तृतीय,चतुर्थ श्रेणी कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ?10000 त्यौहार अग्रिम दिया जाए इस वृद्धि से सरकार पर भी अतिरिक्त भार नहीं आएगा क्योंकि यह पैसा कर्मचारी ब्याज सहित सरकार को वापस करते हैं इसे दृष्टिगत रखते हुए त्यौहार अग्रिम ?10000 करने के आदेश जारी किए जाएं.*
Related Articles
Comments
- No Comments...