(भोपाल)500 एएनएम अभ्यर्थियों का आमरण अनशन
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)।मध्य प्रदेश की लगभग 500 महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) अभ्यर्थी सोमवार से भोपाल के 1250 जेपी अस्पताल परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गई हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व ममता हिरवे कर रही हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि छह महीने पहले नौकरी मिलने के बाद बिना पूर्व सूचना उन्हें हटा दिया गया और नए नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जा रहे।हिरवे ने कहा कि 5 जून 2025 को अभ्यर्थियों ने पांच दिवसीय धरना दिया था, जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मौखिक आश्वासन दिया था कि सोमवार तक नियुक्ति आदेश जारी होंगे, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ।मुख्य मांगें-सभी योग्य अभ्यर्थियों को तुरंत नियमित नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं।वेटिंग लिस्ट और मेरिट लिस्ट को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए।पिछले आदेशों को निरस्त करने की कार्रवाई बंद हो।संविदा कर्मचारियों को नियमों के मुताबिक आरक्षण और अनुभव अंक दिए जाएं।जिला आवंटन में चल रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच हो।अभ्यर्थियों ने बताया कि लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा, हमें नौकरी दी जाए या फिर इच्छा मृत्यु। जब तक सभी को लिखित नियुक्ति आदेश नहीं मिलते, तब तक वे अन्न-जल त्यागकर आमरण अनशन करेंगे। आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं ममता हिरवे (प्रांत प्रमुख, राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग) ने कहा, यह लड़ाई केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि न्याय और अधिकारों के लिए है।
Related Articles
Comments
- No Comments...