(भोपाल)54 हजार 930 गांवों में भ्रमण करेगी गायत्री शक्तिपीठ की अखंडदीप जनशताब्दी श्रद्धा संवर्धन यात्रा

  • 04-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 4 दिसंबर (आरएनएस)। गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर कार्यशाला समापन पर रविवार को मातृ एवं अखंडदीप जनशताब्दी श्रद्धा संवर्धन यात्रा के लिए सभी जिलों को शक्ति कलश प्रदान किए गए। यह उप यात्रा मध्य प्रदेश में 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल 2024 पर समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा प्रदेश के 54930 ग्राम और 22695 ग्राम पंचायत तक का सफर तय करेगी। समापन पर प्रदेश के 52 जिलों के जिला समन्वयक, 11उपजोन प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।यात्रा के दौरान कई कार्यक्रम और अभियान जैसे रचनात्मक, साधनात्मक, सप्त आंदोलन एवं पंचमहा अभियानों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। सप्त आंदोलन में जैसे नारी जागरण, कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर, बाल संस्कार शाला, व्यसन मुक्ति हेतु युवा पीढ़ी में व्यसन फैशन बन रहा है, इसको सृजन में लगाने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण साथ में संकल्प कराए जाएंगे। गुरदेव लिखित साहित्य एवं विचारों को घर-घर पहुंचाएंगे। साधनात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्मास्त्र साधना जिसमें 10 माला गायत्री मंत्र एवं एक माला महामृत्युंजय मंत्र की कराई जाएगी। इस साधना के माध्यम से विश्व में सुख शांति, समृद्धि, भाईचारा की स्थापना के उद्देश्य से लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा।इस मौके पर हरिद्वार शांति कुंज से आए मध्य जोन समन्वयक जगदीश कुलमी ने सबको पाथेय के रूप में गुरुदेव के जीवन साधना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरदेव के बताए हुए मार्ग पर चलकर श्रद्धा निष्ठा भाव से शिष्य तत्व निभाते हुए उनके विचारों को आम जन तक पहुंचाने में प्राण प्रण से लग जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भी मार्गदर्शन दिया जिसमें राजेश पटेल, प्रभाकांत तिवारी, रमेश अभिलाषी, राकेश गुप्ता ,रामचंद्र गायकवाड, अमर धाकड़ शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment