(भोपाल)8 एकड़ में फैले अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

  • 18-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 18 जून (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में अवैध निर्माण पर फिर से ताबाड़तोड़ कार्रवाई की गई। कोलूखेड़ी में दो अवैध कॉलोनी पर बुधवार को जेसीबी की मदद से करीब 13 एकड़ की जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं 8 एकड़ की जमीन के करीब निर्माण कार्य को नेस्तनाबूद कर दिया गया। यह पूरी कार्रवाई हुजूर तहसील इलाके में की गई। प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। ग्राम कोलूखेड़ी की जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई रेहान गोल्डन पर की गई है। वहीं, शिव रियल्टी कॉलोनी में विकास कार्य चालू था। यहां पर अवैध निर्माण और बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।इन दिनों पूरे प्रदेश में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है और अतिक्रमण को रास्ते से हटाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment