(भोपाल)99 एकड़ जमीन की नप्ती,11 पटवारी सीमांकन में जुटे

  • 27-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 27 अगस्त (आरएनएस)।अनंतपुरा इलाके में 99 एकड़ जमीन की नप्ती आज से शुरू हो गई। कोकता बायपास क्षेत्र से सुबह 11 बजे से सीमांकन शुरू हुआ। 3 तहसीलदार, 3 राजस्व निरीक्षक और 11 पटवारी इस काम में जुटे हैं। एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार सौरभ वर्मा की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई। इस दौरान जिस जगह पर कब्जा मिला, वहां लाल गोले भी बनाए गए। प्रारंभिक सीमांकन में कई जगहों पर कब्जा मिला है। ऐसे में लोग भी खौफजदा है।बता दें कि 23 दिन में 7 प्रॉपर्टी जमींदोज करने और करीब 125 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद जिला प्रशासन मछलीÓ परिवार पर फिर से शिकंजा कंस रहा है। पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन शुरू हो गया है। आशंका है कि इस जमीन के काफी हिस्से पर मछली परिवार का कब्जा है। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया, सीमांकन अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इसके लिए बारी-बारी से टीमें बनाई गई हैं। कोई हंगामा न हो, इसलिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा।एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि पशुपालन विभाग ने एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 65 एकड़ जमीन में रिसर्च सेंटर और एक चारागाह बनाना है। इसलिए उनकी पहले से आवंटित भूमि का सीमांकन किया जाए। इसलिए आज यहां कार्रवाई शुरू की है। एक सप्ताह में पूरी कार्रवाई कर लेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment