(भोपालपटनम) गणित सीखना अब आसान, भोपालपटनम में 60 शिक्षकों ने पूरा किया अबाकस प्रशिक्षण

  • 07-Jul-25 02:47 AM

0 ट्रेनिंग में ब्लॉक के 60 शिक्षकों ने लिया भाग
भोपालपटनम, 07 जुलाई (आरएनएस)। जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर बीआरसी कार्यालय भोपालपटनम में अबाकस प्रथम चरण प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में गणितीय संक्रियाओं की समझ और गणित की बुनियादी दक्षताओं को मजबूती प्रदान करना है। प्रशिक्षण का संचालन अबाकस फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर सपना मंडावी द्वारा अत्यंत सरल और प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र पड़ीशालावार ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे कक्षाओं में इस नवाचार को पूरे मनोयोग से लागू करें, जिससे बच्चों की गणितीय क्षमता में गुणात्मक सुधार हो। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास एटला ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी शिक्षकों को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। बीआरसी शंकर यालम ने शिक्षकों को समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। वहीं संकुल प्राचार्य अरब खान ने शिक्षा में हो रहे परिवर्तनों एवं शैक्षणिक गतिविधियों की महत्ता को रेखांकित किया। प्रशिक्षण सत्र में मंडल संयोजक नंदकुमार मारकोंडा, सीएसी प्रशांत पामभोई सहित समस्त शिक्षक-प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया और प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment