
(भोपालपटनम) भोपालपटनम में अवैध जुआ एवं मुर्गा बाजारों पर लगाएं रोक - राकेश केतारप
- 18-Oct-25 01:08 AM
- 0
- 0
0 मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
0 सामाजिक मर्यादा बनाए रखने की जरूरत: राकेश
भोपालपटनम, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केतारप ने भोपालपटनम थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध जुआ तथा मुर्गा बाजारों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में खुलेआम जुआ, सट्टा और मुर्गा लड़ाई के बाजार लगाए जा रहे हैं, जिससे समाज में असामाजिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिल रहा है।
राकेश केतारप ने बताया कि इन अवैध गतिविधियों के चलते युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कई युवा इस जुए की लत में फंसते जा रहे हैं, जिससे पारिवारिक व आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के नाम पर इन गतिविधियों को परंपरा का रूप दिया जा रहा है, जबकि वास्तव में यह कानूनन अपराध है और जुआ अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन भी। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केतारप ने यह भी कहा कि यदि इस तरह के अवैध बाजारों को समय रहते नहीं रोका गया तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। कई बार ऐसे आयोजनों में झगड़े, विवाद और आपसी वैमनस्य की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। उन्होंने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि भोपालपटनम नगर सहित आसपास के सभी ग्रामों में तत्काल प्रभाव से ऐसे जुआ अड्डों और मुर्गा बाजारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। इससे न केवल सामाजिक मर्यादा बनी रहेगी बल्कि क्षेत्र में शांति और सदभाव का वातावरण भी कायम रहेगा। इस अवसर पर केतारप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव समाज में नैतिक मूल्यों और अनुशासन की पक्षधर रही है। प्रशासन को चाहिए कि त्योहारों के नाम पर हो रही इन अवैध गतिविधियों को तत्काल रोके और जिम्मेदारों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...