(मंडला)जनसुनवाई में सुनी गई 135 आवेदकों की समस्याएँ
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मँडला 4 अक्टूबर (आरएनएस)। जबलपुर संभाग की मंडला जिला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में अलग-अलग अनुविभागों से आए कुल 135 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ क्षमा सराफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में रेलवे स्टेशन रोड महाराजपुर निवासी सोनू सिंह ने रोड निर्माण कार्य के भुगतान के संबंध में, सुरजपुरा निवासी हरिश्चंद्र सरौते ने मजदूरी भुगतान, बूढ़ीमाई वार्ड महाराजपुर निवासी किरण तिवारी ने लाड़ली बहना आवास, ग्राम पंचायत डोंगरमंडला निवासी तुलसीराम धुर्वे ने पेयजल योजना का लाभ दिलाने तथा ग्राम भवरदा निवासी गंगाबाई यादव ने संबल योजना के संबंध में आवेदन दिए। जनसुनवाई में अनेक विषयों से संबंधित आवेदन भी प्रस्तुत किए गए। (बालाघाट)आयुष मंत्री श्री कावरे ने 21 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण/भूमि-पूजन
Related Articles
Comments
- No Comments...