(मंडला)फरार हुआ ट्रैवल एजेंसी संचालक गिरफ्तार,34 लाख रुपए की कीमत की 5 गाडिय़ां बरामद

  • 02-Jul-25 12:00 AM

मंडला।(आरएनएस)। पुलिस ने वाहन किराए के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने नागपुर से कुनाल टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक कुनाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 34 लाख रुपए की कीमत की 5 गाडिय़ां बरामद की गई हैं।मामला जनवरी 2025 का है। संजय सोनी और उनके साथियों ने अपनी रेनाल्ट ट्राइबर, मारुति सुजुकी डिजायर, महिंद्रा बोलेरो और मारुति अर्टिगा गाडिय़ां पवन सोलंकी के माध्यम से कुनाल श्रीवास्तव को किराए पर दी थीं। हर वाहन 30 हजार रुपए मासिक किराया तय हुआ था।आरोपी कुनाल ने कुछ महीनों तक किराया दिया। इसके बाद न तो किराया दिया और न ही वाहन लौटाए। वह एजेंसी बंद कर नागपुर भाग गया। पीडि़तों ने 28 जून 2025 को थाना कोतवाली मंडला में शिकायत दर्ज कराई। निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने नागपुर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सउनि भूमेश्वर वामनकर, आरक्षक रामप्रसाद नेताम, महिला आरक्षक कलिया उइके, हेमन्त मरावी और सुरेश भटेरे सायबर सेल की टीम शामिल थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment