(मंडला)बिजली का करंट लगने से किसान की मौत

  • 19-Aug-25 12:00 AM

मंडला 19 अगस्त (आरएनएस)। जिले के ग्वारा ग्राम पंचायत में बिजली का करंट लगने से किसान की जान चली गई। 48 वर्षीय किसान नरसिंह जंघेला जब अपने खेत जा रहे थे, तभी हवाई पट्टी के पास खेत में पड़े टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मृतक के घर के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दी। उनकी मांग थी कि पीडि़त परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और उचित सहायता राशि मुहैया कराई जाए।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बाद में एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार को नियमानुसार सहायता देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और बम्हनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।विद्युत वितरण कंपनी के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा तत्काल मंजूर कर दिया गया है। प्राथमिक तौर पर संबंधित लाइन मैन मनीष नंदा को सस्पेंड किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment