(मंडला)मंडला के युवाओं ने मिलकर बनाई फिल्म समर

  • 20-Oct-24 12:00 AM

मंडला 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मंडला के युवाओं ने मिलकर एक फिल्म समर का निर्माण किया है। यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। सीमित संसाधनों और असीम उत्साह के साथ बनाई गई यह एक्शन-ड्रामा पूरी तरह स्थानीय तौर पर तैयार हुई है। जिसके माध्यम से क्षेत्र के उभरते कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अवसर भी मिला है।रविवार को फिल्म समर का ट्रेलर और पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर फिल्म निर्माताओं ने होटल मृदु किशोर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर फिल्म के निर्माण, कास्ट एंड क्रू, कहानी, गीत-संगीत आदि की जानकारी दी।इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और निर्देशक आयुष उपाध्याय ने बताया कि 2020 में कोरोना के लॉकडाउन के दौरान जब हम सभी को मंडला लौटना पड़ा तब हमने यह फिल्म बनाई। हालांकि, कुछ तकनीकी समस्या के चलते कुछ काम बाकी रह गया था। जिसे अब पूरा कर लिया गया है। अब यह फिल्म समर 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।आयुष उपाध्याय ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी सुधांशु गौर और मुख्य अभिनेत्री गार्गी मोदी हैं। साथ ही दिविता सीरवानी, संजय नंदा, सौरभ नंदा, मधुरेश ज्योतिषी ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं इमरोज नूर ने कुछ कलाकारों को डबिंग में अपनी आवाज दी है। फिल्म के एक्शन का निर्देशन सौरभ नंदा ने किया है। इस फिल्म में दो गाने भी हैं जिन्हें आयुष और गार्गी ने खुद ही अपनी आवाज दी है, म्यूजिक जॉय अर्नेस्ट का है और लिरिक्स सार्थक चौबे के हैं।आयुष ने बताया कि फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के दौरान टीम को सीमित वित्तीय संसाधनों और पेशेवर उपकरणों की कमी जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनके उत्साह और कड़ी मेहनत से फिल्म तैयार हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि एक्शन और भावनाओं के अद्भुत मेल से बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment